पाली: पाली जिले के रुंगड़ी गांव की पार्वती राजपुरोहित रक्तदान के लिए आयी आगे, पार्वती राजपुरोहित को जब जानकारी मिली की बांगड़ हॉस्पिटल पाली में रक्त की जरूरत है तो वह पाली बांगड़ हॉस्पिटल पहुच कर रक्दान किया,रक्तबैंक में ओ पॉजिटिव रक्त मौजूद नही था तब पार्वती राजपुरोहित ने जाकर अपना ओ पॉजिटव रक्त दान किया और अपनी सेवा दी