सिवाना भास्कर संवाददाता प्रिय मित्र स्व.जोगराजसिंह राजपुरोहित आकस्मिक निधन पर गुरुवार को प्रातः 11 बजे डाक बंगला सिवाना में शोक सभा का आयोजन किया गया ।
गुरुदेव निर्मलदास जी महाराज ने बताया कि पत्रकार जोगसिंहजी राजपुरोहित के निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी के क्षति हुई है ।
स्थानीय डाक बंगला में मीडिया एंव प्रशासन द्वारा शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए।
इस मौके पर राजपुरोहित की शोकसभा में श्रीमान विधायक हमीरसिंह जी , महंत श्री निर्मलदासजी , सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद जी सीरवी , तहसीलदार शंकराचार्य जी थानाधिकारी दाऊद खाँ जी , ओमाराम जी , मुकनसिंह जी , पत्रकारों में दिलीपसिंह , अकरम भाई , नरेन्द्र सिंह , कमरुद्दीन , एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
वहीं गोंरक्षा कमांडो फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस टाइगर राजपुरोहित ने अपनी टीम के साथ जोग सिंह राजपुरोहित के पर्तक गांव पादरू पर पहुंच कर श्रदांजली अर्पित की ।