राजस्थान: पोकरण में बुजुर्ग की मौत के बाद फैला आक्रोश, शहर पुलिस छावनी में हुआ तब्दील


 जैसलमेर। सरहदी जिले जैसलमेर के लाठी गांव में मतदान के दौरान हुए तनाव के बाद बिगड़े हालातों के बीच हुई लाठी भाटा जंग में घायल हुए लोगों में से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उपद्रव के घायल हुए जुगताराम का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा था जहां आखिरकार उन्होंने दम तोड दिया है। 

गौरतलब है कि पोकरण विधानसभा के लाठी गांव में मतदान के दौरान कुछ हिन्दु और मुस्लिम जाति के लोगों के बीच बहस हुई थी जिस पर मामला बढते हुए सांम्प्रदायिक हो गया और दोनों गुटों की ओर से पत्थरबाजी की गई थी जिसमें एक दर्जन के करीब लोग घायल हुए थे, घायलों में कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिये जोधपुर रैफर किया गया था जिसमें एक गंभीर घायल जुगताराम सुथार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 

वही जोधपुर से शव को पोकरण लाने के बाद पोकरण SDM कोर्ट के सामने हिन्दू वादी संगठनों भाजपा कार्यकर्ताओं व पूर्व विधायक शेतान सिंह राठौड़, सांग सिंह राठौड़, महन्त प्रताप पूरी, पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ पोकरण पहुचे व शव को SDM कोर्ट परिसर में शव को रखकर आरोपियो की गिरप्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए । साथ ही जिलाकलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है वही प्रदर्शन के दौरान पोकरण शहर के बाजार बंद हो गए है । प्रदर्शन के दौरान पोकरण शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है । चप्पे चप्पे पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है । वही घटना को लेकर पोकरण, लाठी गाव के निवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है । ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने जुगताराम की मौत के बाद गांव में हालात बिगडने की संभावना को देखते हुए बडी संख्या में जाप्ता लाठी गांव में तैनात कर दिया है और पोकरण उपखण्ड की इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है ताकि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली अफवाओं पर लगाम लगाई जा सके।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बडी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी लाठी गांव में मोर्चा संभाले हुए हैं और लाठी के मुख्य बाजारा को पूरी तरह बंद करवा दिया गया है। जानकारी यह भी है कि पोकरण व जैसलमेर से लाठी की ओर जाने वाले वाहनों की भी पूरी संख्ती के साथ जांच की जा रही है और अवांछित गाडियों और लोगों को उस ओर जाने से रोका जा रहा है।  

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post