बीजेपी सत्ता में आई तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जाएगा: राजा सिंह

हैदराबाद
विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में बने रहने वाले तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने दावा किया है कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी हैदराबाद का नाम बदल देगी। हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि अगर आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी जीतती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जाएगा। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हैदराबाद के साथ-साथ बीजेपी सिकंदराबाद और करीमनगर के भी नाम बदल देगी।
राजा सिंह ने कहा, '1590 में कुली कुतुब शाह के यहां आने से पहले हैदराबाद का नाम भाग्यनगर था, लेकिन बाद में भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया। उस समय हिंदुओं पर हमला किया गया था और कई मंदिर नष्ट कर दिए गए थे। हम हैदराबाद का नाम बदलने की योजना बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, 'तेलंगाना में बीजेपी बहुमत से जीतेगी, तब हमारा पहला उद्देश्य राज्य का विकास करना होगा और दूसरा उद्देश्य हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर करना होगा। हम सिकंदराबाद और करीमनगर के नाम भी बदलेंगे।’
सिंह ने आगे कहा कि मुगलों और निजाम के नाम पर रखे गए इलाकों के नाम बदलकर तेलंगाना और देश के लिए लड़ने वाले लोगों के नाम पर रखे जाएंगे। बीजेपी विधायक का यह बयान गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने के बयान के बाद आया है। पटेल ने कहा था, ‘लोगों में अब भी ऐसी भावना है कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती किया जाना चाहिए। कानूनी बाधाओं को पार करने में अगर हमें आवश्यक समर्थन मिलता है तो हम महानगर का नाम बदलने के लिए हमेशा तैयार हैं।’

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post