ब्रह्मधाम आसोतरा में 19 से 23 नवंबर तक श्री गायत्री महायज्ञ का पंच दिवसीय भव्य कार्यक्रम हो रहा है । जिसका शुभारंभ सोमवार को पूज्य गुरुदेव

जय श्री गुरु महाराज जी की सा,
            आदरणीय बंधुओं,
     
  ब्रह्मधाम आसोतरा में 19 से 23 नवंबर तक श्री गायत्री महायज्ञ का पंच दिवसीय भव्य कार्यक्रम हो रहा है । जिसका शुभारंभ सोमवार को पूज्य गुरुदेव तुलसारामजी महाराज व वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज द्वारा किया गया है ।  22 नवम्बर रात्रि  को भव्य जागरण  एवं 23 नवम्बर  कार्तिक पूर्णिमा को यज्ञ की पूर्णाहुति व महाप्रसादी के कार्यक्रम में सेवा कार्य के लिए जोधपुर जिले से इच्छुक समाज बंधु  दिनांक 22.10.18, गुरूवार  शाम 7 बजे तक आसोतरा पहुँचने का श्रम करावें ।
 यदि 22 को किसी कारण से नहीं पहुँच पाते हैं, वे समाज बंधु 23 नवम्बर , शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे तक आवश्यक रूप से आसोतरा पहुँच कर सेवा कार्य में सहयोग करावें ।जोधपुर से 22 नवम्बर, गुरूवार को काफी बंधुओ ने  रेलवे स्टेशन जोधपुर से दोपहर  3.30 बजे की ट्रेन कालका से आसोतरा जाने की सहमति दी है, वो जाएँगे । प्रेरणा संस्कार शिविर के विद्यार्थी विशेष रूप से समाज सेवा के इस कार्य में आने को उत्सुक हैं ।
सभी स्वयं सेवक शिविर की गणवेश सहित पधारे । ताकि सभी एकरूपता में अनुशासित  लगे ।
     श्री महेन्द्र सिंह तिंवरी,दुर्ग सिंह खाराबेरा, अखेसिंह भैंसेर, लक्ष्मण सिंह पीलवा, दशरथ सिंह ढंढोरा, ओमसिंह बाड़ां, किशोर सिंह खाराबेरा, रामसिंह थोब, भुवनेश बावड़ी, मोहन सिंह कनोडिया, नरपत सिंह देचू,ओमप्रकाश मेघलासिया, बुध सिंह तुलेसर,अरविंद सिंह धांगड़वास , गोपाल सिंह घंटियाला,मगसिंह चाड़वास , अर्जुन सिंह सुराणी, राणू सिंह थोब हाल जयपुर,  तख्त सिंह बड़ली, दुष्यंत सरवड़ी, अर्जुन सिंह बासनी मनणा, शैतान सिंह कुंडल, खुशाल सिंह लाम्पी सुमेर सिंह चावंडा सहित कई कार्यकर्ताओ ने अपनी सहमति दी है । अतः  सेवा कार्य का जज्बा रखने वाले बंधु  इस पूर्णिमा को जरूर जरूर आसोतरा पधार कर सामाजिक सरोकार में अपनी  भागीदारी सुनिश्चित करावें । सेवा परमोधर्म ।।
संपर्क सूत्र - 7742165855 अखेसिह भेसेर
9462612217 ओमसिह बाडा
9461291698 लक्ष्मण सिह पीलवा
9784382638 ओमप्रकाश मेघलासियां
8302992118 भोपालसिह गोविन्दला 
सेवा कार्य के इच्छुक समाज बंधु अपना  नाम व मोबाइल नंबर  लिखा देवे ।
🌸💐🌸।सेवा परमो धर्म ।💐🌸
जय श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ नमः ।।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post