तपस्या राजपुरोहित को बेस्ट स्पीकर का अवार्ड


तपस्या राजपुरोहित को बेस्ट स्पीकर का अवार्ड
जोधपुर| डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बेस्ट स्पीकर का अवार्ड डॉ. एसएन...
 rajpurohit जोधपुर| डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बेस्ट स्पीकर का अवार्ड डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट तपस्या राजपुरोहित को मिला। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में द्वितीय डॉ. आरएन सिंह मेमोरियल ऑल राजस्थान इंटर कॉलेज डिबेट कॉम्पिटिशन में जोधपुर समेत राज्य के कई मेडिकल कॉलेज और एम्स के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। साथ ही बस एक मिनट प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम में एम्स निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए डॉ. आरएन सिंह के साथ किए हुए काम का जिक्र किया। उन्होंने डॉ. सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसएस राठौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के विकास में डॉ. सिंह का बड़ा योगदान है। उन्होंने बताया कि 800 सीट की क्षमता वाला यह ऑडिटोरियम भी डॉ. सिंह का ही उपहार है। डॉ. अनुराग सिंह के नेतृत्व में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के नीलेश खंडेलवाल और नेमसिंह राजपुरोहित प्रथम रहे। प्रतियोगिता में बेस्ट स्पीकर का अवार्ड मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट्स तपस्या राजपुरोहित, बेस्ट रिबटल का अवार्ड मनस्वी जांगिड़ को मिला। एक मिनट में प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज के कुशाल बंग प्रथम और एम्स जोधपुर की उदिता पाटनी द्वितीय रही।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post