मैसूरु मे गुजा खेतेश्वर का दाता जयकारा ।

मैसूरु. मैसूरु के श्री खेतेश्वर  भक्त मंडली के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में ‘एक शाम गुरुवर खेतेश्वर’दाता  के नाम भजन संध्या व रात्रि जागरण का आयोजन बुधवार रात को शंकर मठ प्रांगण में रखा गया।


सर्व प्रथम संत श्री खेतेश्वर महाराज की तस्वीर पर पुष्पहार चढाकर कर ज्योत प्रज्वलित की गई तथा प्रसादी का भोग चढ़ा कर पंडित अमृत लाल भट्ट द्वारा विशेष विधि विधान से पूजा सम्पन्न कराई गई।
 खेतेश्वर दाता  के जयकारों के साथ धर्मसभा का शुभारंभ हुआ। 
जिसमे भजन कलाकार जेठु सिंह राठौड़ व चन्द्र प्रकाश सीरवी एवं पार्टी द्वारा शानदार भजन खेड़ा गांव मे जनमीया खेतेश्वर भगवान भक्तों ने दीयो गुरु ज्ञान....,प्रणाम गुरुदेव ने बारम्बार..., मि_ी मरुधर में आपरो देवरो ध्वजा फरके आसमान खेतेश्वर तपधारी रे..., भजनों की प्रस्तुति देकर सबको भावविभोर कर नाचने पर मजबूर कर दिया गया।

भजनों की सरिता देर रात तक बहती रही। बाद में जालोर जिला के धनाणी गांव स्थित नागेश्वर महादेव मठ के महंत श्री भोला भारती महाराज व शैतान सिंह चम्पावत का हार पहनाकर व शाल ओढा कर श्री खेतेश्वर भक्त मंडली द्वारा बहुमान किया गया। 
इस मौके पर समस्त राजस्थानी समाज के भक्तगण मौजूद रहे।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post