24 घंटे में दुकान नही हटाने पर आंदोलन की चेतावनी-आसोतरा ग्रामीण

24 घंटे में दुकान नही हटाने पर आंदोलन की चेतावनी
बालोतरा. आसोतरा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंप ।।
 गांव से अवैध शराब की दुकानें हटाने, कब्रिस्तान में ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद करवाने व विद्यालय के पास धुम्रपान सामग्री की बिक्री रोकने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिव सेना व विश्व हिन्दू परिषद के लोग मौजूद थे।

शुक्रवार दोपहर को आसोतरा गांव के ग्रामीण, शिवसेना व विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। इन्होंने यहां पर पुलिस उप अधीक्षक विक्रमसिंह भाटी को उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि आसोतरा गांव में मात्र कब्रिस्तान की जमीन है। उसमें दिन में पांच बार लाउड स्पीकर बजाया जाता है। कब्रिस्तान से कुछ ही दूरी पर राजकीय विद्यालय है। इस पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विपरित असर पड़ता है। राजकीय विद्यालय के सामने धुम्रपान सामग्री की नियमों के विरुद्ध बिक्री की जा रही है। इससे छात्रों के व्यवहार पर कुप्रभाव पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार की अधिकृत गांव में शराब की दुकान नहीं होने के बावूजद अवैध शराब बिक्री की दुकान संचालित हो रही हंै। शराब की दुकान पर हर समय शराब के नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है। ग्रामीणों ने सभी मांगों पर 24 घंटे में कार्रवाई नही करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि खेतारामजी पटेल, बालाराम, जोईताराम, खुशालाराम चौधरी, शिवसेना के पन्नालाल सोलंकी, विश्व हिन्दू परिषद से भवानीसिंह राजपुरोहित, ओमाराम, खीमाराम, अणदाराम मेघवाल, रूपाराम मेघवाल, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, जवाराराम चौधरी, जीवराज सोनी, डायाराम सुथार, डूंगराराम, ओमप्रकाश माली, पुखराज राजपुरोहित, नैनसिंह राजपुरोहित, राजूसिंह, हंजारीराम चौधरी, दौलाराम चौधरी, गौतम माली, भलाराम राठौड़, घेवरराम, विशनाराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post