जयपुर मे राजपुरोहित समाज द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन सौंपा

 21 अगस्त को इंडिया न्यूज़ के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को झूठे मुकदमे में फंसाने और गिरफ्तार करने के आरोप में जयपुर राजपुरोहित समाज द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन सौंपा गया सामाजिक कार्यकर्ता ओर संघर्ष समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर के इंडिया न्यूज़ पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित को पटना कोर्ट के वारंट पर एसटी-एससी और धारा 406 के झूठे प्रकरण में बाड़मेर पुलिस निजी गाड़ी से पटना छोड़ आई यह प्रकरण पूर्णतया राजनीतिक षड्यंत्र है बाड़मेर पुलिस राजनीतिक दबाव में आकर शनिवार रात को पत्रकार को बाड़मेर से उठा लिया था इस प्रकरण में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि दुर्गसिंह को बाड़मेर और बिहार के नेताओं ने षड्यंत्र के तहत फसाया हैं। हमारे राजपुरोहित समाज को जलील किया जा रहा है इस प्रकरण में दुर्ग सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाला राकेश पासवान ने भी सच उगल कर बोल दिया है कि मैं दुर्गसिंह को जानता ही नहीं हूं। इससे स्पष्ट हो गया है कि मुकदमा सरासर झूठा है इस राजनीतिक षड्यंत्र ने पूरे राजपुरोहित समाज को आक्रोश होने के लिए मजबूर किया है समाज में गहरा आक्रोश है। इस मामले को संज्ञान में लेकर जल्द से जल्द दुर्ग सिंह को न्याय दिलाने का संकल्प किया है और झूठी साजिश रचने वालों के खिलाफ कठोर कड़ी कार्रवाई करने को ज्ञापन दिया है। इस मौके पर जोरावर सिंह महासचिव राजपुरोहित समाज जयपुर, उमराव सिंह सरंक्षक राजपुरोहित समाज जयपुर, गजेन्द्र सिंह उप सचिव राजपुरोहित समाज जयपुर, मदन सिंह तुलेसर कोषाध्यक्ष रजपुरोहित समाज, नवनीत सिंह, संदीप चौधरी और राजपुरोहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थितथे ।




सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post