अन्याय के खिलाफ बाड़मेर के पत्रकारों ने भरी हुँकार

अन्याय के खिलाफ बाड़मेर के पत्रकारों ने भरी हुँकार 



बाड़मेर । बाड़मेर के श्रमजीवी पत्रकार दुर्गसिंह की गिरफ्तारी का समूचे देशभर में विरोध हो रहा है बाड़मेर के एक निर्दोष पत्रकार को जिस तरह झूठे मामले में फसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है उससे पत्रकार संघटनो में काफी रोष है बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न संघटनो से जुड़े पत्रकारों ने बाड़मेर स्थित डाक बंगले में एक बैठक का आयोजन कर दुर्गसिंह की गिरफ्तारी का विरोध जताया और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और राज्यपाल के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की इस दौरान पत्रकारों ने तय किया कि जब तक दुर्गसिंह को सह सम्मान रिहा नही किया जाता है तब तक बाड़मेर के पत्रकार अपने कार्यस्थल एवं कार्य के दौरान काली पट्टी बांधकर इस काले कारनामे का विरोध जताया जाएगा बुधवार को डाक बंगले में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार शंकर गोली ने कहा कि फर्जी मुकदमे में दुर्गसिंह की गिरफ्तारी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही नही है इस प्रकार से पत्रकारों को नही डराया जा सकता वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदान देथा ने कहा कि दुर्गसिंह को न्याय दिलाने के लिए बाड़मेर के पत्रकार लगातार प्रयास कर रहे है बाड़मेर के पत्रकारों के प्रयासों के चलते आज देशभर में ये मुद्दा सुर्खिया बंटोर रहा है राजपुरोहित को न्याय दिलाने के लिए बाड़मेर के सभी पत्रकार एकजुट है इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश सोनी पवन जोशी लाखाराम जाखड़ दिनेश बोहरा मुकेश मथरानी शुरेश जाटोल विजय कुमार हरीश चांडक प्रवीण बोथरा राजू चारण प्रह्लाद प्रजापत अक्षयदान चारण लव जांगिड़ शुशीला दैया इंद्र बारूपाल अश्विनी रामावत नरपत रामावत शाहिद हुसैन जसराज दैया सहित कई पत्रकार मौजूद रहे ।।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post