चिंतन का विषय
35 कौम के महानुभावो से निवेदन है कि सभी वर्गों के साथ मे कुछ जाती विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा वर्षो से चली आ रहे भाईचारे प्रेम भाव एक दूसरे के सहयोग कि अपेक्षा व सामान्य भाव में बादा डालने के प्रयास कर रहे है हमे समझना होगा संभलना होगा अन्यता ऐसे असमाजिक तत्व अपने हिंदुत्व को जल्द ही एक दूसरे को प्रताड़ित करके काले जंझाल में धकलेनले के प्रयास में है आप सभी 35 कॉम से निवेदन है कि आप आज 1 बजे बालोतरा SDM कोर्ट में ज्यादा से ज्यादा पधारकर इस बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नाम पर ज्ञापन देने के लिए आप सब ज्यादा से ज्यादा बालोतरा पहुचे
कल ही कालूड़ी ग्राम के मेघवाल समाज के लोगो ने बालोतरा FIR व ज्ञापन दिया है समस्त कालूड़ी राजपुरोहीत समाज के बड़े बुजुर्गों पर FIR दर्ज करवाई है आज हमारे साथ हुआ कल आपके साथ होगा ये अब अजनबी अन्याय करने लगे है आप सभी समस्त महानुभाव इस मुद्दे को अन्यता न ले और इस पर चिंतन व मंथन करने का समय नही है आप सभी 2 घण्टे का समय निकालकर जरूर पधारे
धन्यवाद
निवेदक समस्त आप ओर हम
कल ही कालूड़ी ग्राम के मेघवाल समाज के लोगो ने बालोतरा FIR व ज्ञापन दिया है समस्त कालूड़ी राजपुरोहीत समाज के बड़े बुजुर्गों पर FIR दर्ज करवाई है आज हमारे साथ हुआ कल आपके साथ होगा ये अब अजनबी अन्याय करने लगे है आप सभी समस्त महानुभाव इस मुद्दे को अन्यता न ले और इस पर चिंतन व मंथन करने का समय नही है आप सभी 2 घण्टे का समय निकालकर जरूर पधारे
धन्यवाद
निवेदक समस्त आप ओर हम
हूआ यू की ।
'बालोतरा . पुलिस थाने में गुरुवार
देर शाम कालूड़ी गांव निवासी एक
जने ने हुक्का-पानी बंद करने,
जातिसूचक शब्दों से अपमानित
करने व जातीय उत्पीड़न का मामला
दर्ज करवाया। मामले के बाद
शुक्रवार को पुलिस के आला
अधिकारियों ने यहां पहुंच लोगों से
मामले की जानकारी ली। ऐहतियात
के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया.
गया।
देर शाम कालूड़ी गांव निवासी एक
जने ने हुक्का-पानी बंद करने,
जातिसूचक शब्दों से अपमानित
करने व जातीय उत्पीड़न का मामला
दर्ज करवाया। मामले के बाद
शुक्रवार को पुलिस के आला
अधिकारियों ने यहां पहुंच लोगों से
मामले की जानकारी ली। ऐहतियात
के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया.
गया।
थानाप्रभारी भंवरलाल सीरवी
के अनुसार गुरुवार शाम को कालुड़ी
निवासी दिनेश पुत्र सोमाराम
मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया
कि कालूड़ी गांव के कुछ लोग
मेघवाल समाज के लोगों को आएं
दिन परेशान कर रहे हैं। पिछले 2
अप्रेल को भारत बंद के बाद से
सोशल मीडिया व आमने-सामने
मिलने पर उन्हें अपमानित किया
जाता है। 12 अगस्त की मेघवाल
समाज के लोगों को गांव से
बहिष्कार कर उनका हुक्का पानी
बंद कर दिया।
के अनुसार गुरुवार शाम को कालुड़ी
निवासी दिनेश पुत्र सोमाराम
मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया
कि कालूड़ी गांव के कुछ लोग
मेघवाल समाज के लोगों को आएं
दिन परेशान कर रहे हैं। पिछले 2
अप्रेल को भारत बंद के बाद से
सोशल मीडिया व आमने-सामने
मिलने पर उन्हें अपमानित किया
जाता है। 12 अगस्त की मेघवाल
समाज के लोगों को गांव से
बहिष्कार कर उनका हुक्का पानी
बंद कर दिया।
मेघवाल समाज के लोगों की
गांव में आवाजाही, दुकान से सामान
लाने पर पाबंदी, लोगों को मजदूरी
पर नहीं रखने, सार्वजनिक टके से
पानी भरने नहीं देने व बच्चों को
स्कूल नहीं जाने के फरमान जारी
करने किए है।
गांव में आवाजाही, दुकान से सामान
लाने पर पाबंदी, लोगों को मजदूरी
पर नहीं रखने, सार्वजनिक टके से
पानी भरने नहीं देने व बच्चों को
स्कूल नहीं जाने के फरमान जारी
करने किए है।
मेघवाल समाज ने सौंपाज्ञापन दी आदोलन की चेतावनी
गांव मैं मेघवाल समाज का हुक्का पानी
दी के मामले के बाद मेघवाल समाज के
प्रबुद्धजनों ने नायय तहसीलदार गोपीकिशन
पालीवाल को ज्ञापन सौंप लोगों की सुरक्षा
सुनिश्चित करने, आरोपितों के विरूद्ध कड़ी
कार्रवाई करने, अस्थाई पुलिस चौकी खौलने
की मांग की गई। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने
पर आंदौलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर
पर मैरुलाल नामा, भंवरलाल भाटी, राणाराम
बारूपाल, हस्तीमल जोगसन, भल्लाराम राठौड़,
श्याम डांगी, इंद्रमल जोगसन, हुकमाराम राठौड़,
हीराराम सेजू जोगराजसिंह, दिनेश बारूपाल,
बयाल राठौड़, रूपाराम राठौड़, घेवरराम
जोगसन, गजेंद्र जोगसन आदि मौजूद थे।
दी के मामले के बाद मेघवाल समाज के
प्रबुद्धजनों ने नायय तहसीलदार गोपीकिशन
पालीवाल को ज्ञापन सौंप लोगों की सुरक्षा
सुनिश्चित करने, आरोपितों के विरूद्ध कड़ी
कार्रवाई करने, अस्थाई पुलिस चौकी खौलने
की मांग की गई। मांगों पर कार्रवाई नहीं होने
पर आंदौलन की चेतावनी दी गई। इस अवसर
पर मैरुलाल नामा, भंवरलाल भाटी, राणाराम
बारूपाल, हस्तीमल जोगसन, भल्लाराम राठौड़,
श्याम डांगी, इंद्रमल जोगसन, हुकमाराम राठौड़,
हीराराम सेजू जोगराजसिंह, दिनेश बारूपाल,
बयाल राठौड़, रूपाराम राठौड़, घेवरराम
जोगसन, गजेंद्र जोगसन आदि मौजूद थे।
Report