बिलाड़ा, कस्बे के बरना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय में स्वाधीनता दिवस समारोह में भामाशाहों ने विद्यालय
के सिंहद्वार बनवाने की घोषणा की है। प्रेरक व्याख्याता सतपालसिंह
राजपुरोहित ने बताया कि भामाशाह इन्द्रसिह व उनके पुत्र महेन्द्रसिंह
राजपुरोहित ने विद्यालय कर्मचारियों के आग्रह सिंहद्वार बनाने की
घोषणा कर दी। इस दौरान सरपंच गोपसिंह ने भामाशाहों का
माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान कृपाराम
आचार्य, राकेश चौहान, संगीता राठौड़, मुकेश आचार्य, विकास
आचार्य, देवेन्द्र कुमार, उपसरंपच शोभा देवी, रणवीर पटेल, सज्जन
'कंबर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।