राजपुरोहित के खिलाफ इस द्वेष भरी और झूठी कारवाई के खिलाफ सैंकड़ों पत्रकारों में गुस्सा ।

Bhinamal
आज आईएफडब्ल्यूजे संगठन भीनमाल की और से मुख्यमंत्री के नाम भीनमाल तहसीलदार को बाड़मेर के पत्रकार दुर्ग सिंह राजपुरोहित की ग़लत गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। राजपुरोहित के खिलाफ इस द्वेष भरी और झूठी कारवाई के खिलाफ सैंकड़ों पत्रकारों में गुस्सा है। इस दौरान भीनमाल उपखण्ड के सभी पत्रकार साथी मौजुद रहे
सत्यमेव जयते।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post