फोन पर आए फिंगर प्रिंट से खुलने वाले मैसेज को न करें बिलिक

फोन पर आए फिंगर
प्रिंट से खुलने वाले
मैसेज को न करें बिलिक

Jay guru mhaaraaj ree sa
| अगर आपके
पास फिंगर प्रिंट से ओपन होने«वाला
कोई भी मैसेज आता है तो सावधान
हो जाएं। उसे ओपन न करें। इस तरह
का अलर्ट पुलिस ने जारी किया है।
पुलिस के अनुसार हैकर्स ने स्वतंत्रता
दिवस को देखते हुए ऐसे मैसेज तैयार
किए हैं, जो सीधे एप से बने हैं।
आपको मैसेज खोलने के लिए फिंगर
प्रिंट देना होता है। फिंगर प्रिंट देते ही
मैसेज तो ओपन हो जाएगा। इससे
आपका फिंगर प्रिंट चोरी हो सकता है।
हैकर्स इसे सायबर अपराध में उपयोग
कर सकते हैं। फिंगर प्रिंट आधार और
सरकारी सेवाओं से लिंक हैं। ऐसे में
हैकर्स खातों से रुपए निकाल सकते हैं,
इसलिए सावधान रें।

..

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post