राजपुरोहित्त विद्यार्थी आर्थिक सहायता 2018-19



राजपुरोहित्त विद्यार्थी आर्थिक सहायता 2018-19
श्री छोतेश्वर ब्रह्मघाम तीर्थ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2017- 2018 में
कक्षा दसवीं से स्नातकोत्तर (पी जी. ) की परीक्षा में 70% या इससे अधिक
अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर जिन
राजपुरोहित समाज के विद्यार्थियों को आगे के अध्ययन के लिये वित्तीय
सहायता की आवश्यकता है वे सहायता हेतु अपना आवेदन पत्र एवं अपनी

की प्रति पूरा डाक पत्ता और स्वयं अभिभावक के मोबाईल
नम्बर के साध दिनांक 15.09 2018 तक ब्रह्ममधाम


 तीर्थ आसोतरा की
ई-मेल पर मेल कर देवें या ब्रह्मघाम आसोतरा पर भिजवावें। दिनांक
15.09. 2018 के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। यह योजना आर्थिक
स्थिति से कमजोर परिवार वालों के लिए ही हैं। जो विद्यार्थी ब्रह्मघाम
आसोतरा द्वारा आयोजित बरसी महोत्सव पर प्रतिभा सम्पान समारोह में
वैडल से हर वर्ष सम्मानित होते हैं वे विद्यार्थी इस योजना (आर्थिक
सहायता) के अन्तर्गत आवेदन नहीं भिजावें। सिर्फ आर्थिक स्थिति से
कमजोर परिवार को ही चयनित कर सहायता दीं जायेगी। यह सहायता
राशि दिनांक 05.10 2018 को श्री गुरूमहाराज द्वारा ब्रह्मघाम तीर्थ पर दी
जायेगी। विद्यार्थी अपने साध एक पहचान पत्र व बैंक खाता की फोटो कॉपी
व अपना एक फोटो साध में लेकर आवें।

प्रेरणा स्त्रोत एवं न्यास अध्यक्ष 
बह्मर्षि श्री तुलासारामजी महाराज

 न्यास महामंत्री

श्री खेतेश्वर ब्र्मघाम तीर्थ, आसोतरा ( बाड़मेर). भी बाबुलाल एस. कालुड़ी

| सम्पर्क सूत्र : 7300 158891, 9001800071 |

 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post