राजपुरोहित समाज सेवी ने रामदेवरा में समाज के लिए की भूमि आवंटित


रानीवाङा

राजपुरोहित समाज होनहार समाज सेवी कि कङी मेहनत लगन कि बदोलत आज रामदेवरा में समाज के लिए भूमि आवंटित कराने में राजपुरोहित सूर्योदय संस्थान रानीवाड़ा के संस्थापक श्री मॉन प्रागजी राज पुरोहित डूंगरी रानीवाड़ा को और संस्था के सभी पदाधिकारियों को खूब खूब धन्यवाद ज्ञापित करते है , समाज के लिए बेहतरीन विकास कार्यों के लिए राजपुरोहित समाज राष्ट्रीय संगठन ब्रह्मपुत्र सेना एव राजपुरोहित पत्रिका न्यूज शोसल मीडिया टीम के सभी प्रशंसक एक बार पुनः तहेदिल आभार जताकर ख़ुशी का इजहार किया गया

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post