हेमशिखा राजपुरोहित का जॉर्जिया विवि में हुआ चयन
जय गुरु महाराज री सा ।
बीकानेर | बीकानेर की छात्रा हेमशिखा राजपुरोहित का चयन यूएसए की जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में हुआ है। हेमशिखा यहां मेटाबॉलिक इंजीनियरिंग में पीएचडी करेंगी। इस दौरान यूनिवर्सिटी की ओर से हेमशिखा को पांच साल तक छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अजमेर के गुरुदेव स्वामी शिव ज्योतिषानंद जिज्ञासू वेदाचार्य को दिया है। हालही में छात्रा हेमशिखा ने इंडो-यूएस जॉइंट क्लीन एनर्जी एवं रिसर्च डवलपमेंट सेंटर प्रोजेक्ट इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से पूरा किया है।