राजपुरोहित बीटीया को कनाडा के वैनकुंअर में आयोजित 17 वें विश्व संस्कृत सम्मेलन में पत्रवाचन के लिए किया आमंत्रीत


बीकानेर | कनाडा के वैनकुंअर में आयोजित 17 वें विश्व संस्कृत सम्मेलन में बीकानेर की शिखा राजपुरोहित को पत्रवाचन के लिए आमंत्रित किया गया है। 9 से 16 जुलाई तक आयोजित विश्व संस्कृत सम्मेलन के दौरान शिखा कश्मीर में शैविज्म विषय पर अपना शोधपरक पत्रवाचन प्रस्तुत करेगी। महारानी स्कूल में पढ़ी और वर्तमान में दिल्ली में अध्ययनरत रहते हुए पीएचडी कर रही शिखा द्वारा संस्कृत भाषा के विभिन्न विषयों पर आलेख लिख चुकी है। वहीं संस्कृत भाषा में ही कश्मीर में शैविज्म विषय पर अपना शोध कर रहीहै !

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post