हैड कांस्टेबल राजपुरोहित ने तीन गोल्ड मैडल जीते
बाड़मेर | बाड़मेर के जीआरपी थाने में कार्यरत हैड कांस्टेबल गजेसिंह राजपुरोहित ने तीन अलग-अलग स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
आईजी हवासिंह घुमरिया ने राजपुरोहित को इस उपलब्धि पर 10 हजार रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया। मैडल जीतकर बाड़मेर पहुंचने पर राजपुरोहित का स्वागत किया गया।
बीते दिनों अंतर रेंज राज्यस्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2018 का आयोजन कोटा ग्रामीण द्वारा करवाया गया था। आयोजन में जोधपुर रेंज द्वारा जिम्नास्टिक टीम में राजपुरोहित ने व्यक्तिगत स्पर्धा में टोमन रिंग, पैरलल बाट और पारमेल हॉर्स में गोल्ड मैडल जीता। उप महानिरीक्षक ललित माहेश्वरी ने 1500 रुपए नकद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।