राजपुरोहित छात्रावास भवन की नींव का भूमि पूजन, सांसद देवजी पटेल देंगे 11 लाख रुपये
विधायक करवाएंगे अपने कोष से विद्युत कनेक्शन
| चितलवाना
चितलवाना उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजपुरोहित समाज के छात्रावास नींव का भूमि पूजन गुरुवार को सांसद देवजी पटेल व मणीभाई दवे की अध्यक्षता किया गया। इस मौके सांसद ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज में बालिका शिक्षा पर ध्यान देना होगा। बालिका एक नहीं दो परिवारों को रोशन करती है। सांसद पटेल ने बताया की नशा नाश की जड़ है। इसलिए हर नशे से दूर रहना चाहिए। वहीं 7 जुलाई को पीएम के कार्यक्रम को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में सांसद ने 11 लाख व एमएलए की ओर से विधायक कोष से बिजली कनेक्शन करवाने की घोषणा की गई। इस दौरान जोगाराम आमली, केवलाराम पालड़ी, प्रविण कुमार पालड़ी, अंबाराम धुड़वा, गजाराम चितलवाना, जोगाराम चितलवाना, पीराराम हिण्डवाड़ा, नेमाराम आमली, भंवरलाल तांतड़ा, हरचंदराम पालड़ी, दिनेश दांतिया,खंगाराराम खिरोड़ी सहित अन्य लोग मौजूद थे।