पाली | सोजत रोड़ पर राजपुरोहित हॉस्टल के पास स्वामी आत्मानंद सरस्वती कॉम्प्लेक्स का शुक्रवार को 11 बजे भूमि पूजन और नींव का मुहूर्त किया जाएगा। राजपुरोहित विकास समिति के सचिव डॉ. चंद्रभानु तालकिया और सहसचिव राजेंद्रसिंह धुरासनी ने बताया कि सोजत रोड़ पर स्थित समाज की भूमि पर समाज बंधुओं की उपस्थिति में डांडी स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज स्वामी आत्मानंद सरस्वती कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन और नींव का मुहूर्त करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर अध्यक्ष रणजीतसिंह भींवली, उपाध्यक्ष रिडमलसिंह सणतरा, कोषाध्यक्ष भंवरसिंह मादड़ी, सहसचिव राजेंद्रसिंह धुरासनी , महेंद्रसिंह आउवा, सत्यनारायणसिंह पुनाडिय़ा, चैनसिंह ढारिया, सुखदेवसिंह सुरायता, सोहनसिंह पिलोवनी, इंद्रसिंह पिलोवनी, दलपतसिंह पाली, हनुमानसिंह ढाबर, किशनसिंह धुरासनी, देवेंद्रसिंह पुनायता, मदनसिंह जागरवाल , मानसिंह खाराबेरा ,सवाईसिंह ढाबर, रामचंद्रसिंह सुकरलाई ,सुमेरसिंह धोलेरिया, गोरुसिंह धर्मधारी , किशनसिंह पिलोवनी सहित कई समाजबंधु जुटे हैं।