जय गुरु महाराज री सा ।
पादरु निकटवर्ती ईटवाया गाव मे आज गुरुदेव श्री तुलशारामजी महाराज व गुरुदेव श्री चेतनानन्दजी महाराज डण्डाली के पधारने पर स्वागत सतकार समारोह का आयोजन हुआ ।
गुरुदेव ने सभी समाज बन्दुओ को शुभाआशिर्वाद दिया ।
इस मोके पर आसुसिहजी राजपुरोहित, अर्जुनसिहजी राजपुरोहित, हरीरामजी राजपुरोहित, रघुवीरजी राजपुरोहित के साथ-साथ गाँव के सामाजिक युवा कार्यकर्ता नरपतसिह मथर , भोपालसिह लोहारीया, mv राजपुरोहित , सम्पतसिह , दानसिह त्रागगोटि, भवानीसिह, अर्जुनसिह, हस्तीमलजी, प्रेमसिह, गोतमसिह, गोतमसिह b, जबरसिह,जोगसिह, देवीसिहजी , लक्ष्मणसिहजी ,
सुरेश ईटवाया समेत समाज के कई प्रबंधजन उपस्थित रहे ।