विधायक शंकरसिंहजी राजपुरोहित ने दिए कर्ज माफी के प्रमाणपत्र ।

विधायक ने दिए कर्ज माफी के प्रमाणपत्र


विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में फसल कर्ज माफी योजना 2018 के तहत शिविर का आयोजन अटल सेवा केंद्र आहोर में किया गया। जिसमें कृषको को कर्ज माफी के तहत 302 किसानों का किया गया। वहीं 25 कृषकों को शिविर में कर्ज माफी के प्रमाण-पत्र विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित व आहोर प्रधान राजेश्वरी कंवर द्वारा वितरण किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर बीएल कोठारी, एडीएम नरेश कुमार बुनकर, एमडी ओमपालसिंह, राजवीरसिंह देवड़ा समेत कई किसान उपस्थित थे।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post