श्री खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ओपरेटीव सोसायटी लि. मल्टी स्टेट के संचालको द्वारा धोखाधडी के आरोप मे न्तर्राज्यीय मुख्य अभियुक्त शैतानसिंह को गिरफ्तार

पाली/तखतगढ़। जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 राज्यों में कुल 45 शाखाओं में जमा 100 करोड़ रूपएं से ज्यादा की धोखाधडी करने के मामले में फरार चल रहे अन्तर्राज्यीय मुख्य अभियुक्त शैतानसिंह को गिरफ्तार किया।

पाली जिले में विभिन्न सोसायटियो के संचालको द्वारा आम लोगो को प्रलोभन देकर उनकी सोसायटियो मे धन निवेश करने हेतु प्रेरित किया। जिस पर आम लोगो द्वारा सोसायटियो में करोडो रूपये निवेश किये। उक्त निवेश किये गये रूपयो को सोसायटी के संचालको द्वारा धोखाधडी कर रूपये हडपने के संबंध मे थानों में सैकडो प्रकरण दर्ज हैं। श्री खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ओपरेटीव सोसायटी लि. मल्टी स्टेट के संचालको द्वारा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दादर व नगर हवेली तथा दमन व दीव में कुल 45 शाखाऐ खोल कर उनमे आम लोगो द्वारा निवेश किये करोडो रूपयो को धोखाधडी कर हडप कर उक्त सोसायटी के संचालक करीब दो वर्ष से फरार चल रहा दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा थाना हाजा पर सोसायटियो के विरूद्ध दर्ज प्रकरणो में में मुख्य आरोपी शैतानसिह पुत्र रामसिह राजपुरोहित निवासी पिलोवनी थाना खिंवाडा जिला पाली हाल पालडी एम जिला सिरोही की गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी सुरेश सारण उप निरीक्षक द्वारा थाना पर कार्य ग्रहण करते ही विशेष निर्देश दिये जिस पर प्रकरण मे वांछित मुलजिम शैतानसिह के रहने के स्थान का पता करना शुरू किया। शैतानसिह के मोबाईल न. 9602467716 मालूम किये।

पांच राज्यों में दर्ज है सैकड़ो प्रकरण

श्री खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ओपरेटीव सोसायटी लि. मल्टी स्टेट के संचालको के विरूद्ध जिला पाली में कुल 14, जिला सिरोही मे 28 व जालोर मे 01 एवं गुजरात, महाराष्ट्र, दादर व नगर हवेली तथा दमन व दीव मे सैकड़ो प्रकरण दर्ज होकर पैण्डिंग चल रहे हैं श्री खेतेश्वर अरबन क्रेडिट को-ओपरेटीव सोसायटी लि. मल्टी स्टेट के अध्यक्ष-विक्रमसिंह व राजवीरसिह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया गया

निवेश किये गये रूपयें से खरीदी प्रोपर्टी

गिरफ्तारशुदा मुख्य मुलजिम शैतानसिह द्वारा यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसायटी मल्टी स्टेट वर्ष 2012 मे खोली गयी जिसका चेयरमैन स्वयं था जिसने खेतेश्वर सोसायटी के निवेश के रूपयो को हड़पने के लिये उक्त पैसो को ऋण के रूप मे यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसायटी मल्टी स्टेट को देकर यूनिवर्सल मल्टी परपज सोसायटी के नाम से प्रोपर्टी खरीदी।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post