18जुन 2018
बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ थाने की पुलिस ने जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को तोलियासर गांव में 5 जुआरियों को ताश पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया. उनके पास से 7 हजार नकद व ताश और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. श्रीडूंगरगढ़ के एसएचओ विष्णुदत्त ने बताया कि एक आरोपी पृथ्वीराज सिंह राजपुरोहित अपने आप को गो पुत्र सेना का अध्यक्ष बताता है और गांव में गो पुत्र सेना के नाम से अधिकार भी जमाता है.