एक बस के कंटेनर से भिड़ने से चालक समेत चार लाेगाें की माैत हाे गर्इ।
पाली। एक बस के कंटेनर से भिड़ने से चालक समेत चार लाेगाें की माैत हाे गर्इ। मरुधर ट्रेवल्स की बस मुम्बई से राजस्थान के संचोर आ रही थी।
तभी सियालज पाटिया के पास पहले एक कन्टेनर आगे चल रहे अज्ञात वाहन के पीछे टकराया जिसके पीछे तेजी से आ रही लक्जरी बस जोर से जा टकराई।
इस दुर्घटना में चालक समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोगों को घायलवस्था में पांच 108 एम्ब्युलेंस और अन्य निजी एम्ब्युलेंस के माध्यम से सूरत के न्यू सिविल और स्मीमेर और अन्य निजी अस्पतालो में भर्ती किया गया।
दुर्घटना के कारण हाइवे पर ट्रैफिक जाम हो गया, जिसके कारण पुलिस को ट्रैफिक सुचारू करने में मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना में दशरथ सिंह पबजी बारोट (निवासी मुम्बई सेंट्रल, मूल बनासकांठा) और चंपालाल जाट की मौके पर ही मौत हो गई।
बस चालक कवाराम जाट (निवासी पाली) और यात्री राहुल तागजी राजपुरोहित (निवासी पाली) की उपचार के दौरान स्मीमेर अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
यात्रियों कि लिस्ट