श्री निर्मल कुटीर इंद्रोकली में गुरुदेव चातुर्मास में विराजित ।

 , बालोतरा | इंद्रोकली स्थित श्री निर्मल कुटीर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सोशल डिस्टेंसिंग को मध्यनजर रखते हुए चातुर्मास समारोह का आयोजन हुआ ।
  भारत साधु समाज के राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर महंत श्री 1008 श्री  निर्मलदासजी महाराज ने विधि विधान से पूजा अर्चना पूर्णिमा कर चातुर्मास में विराजित हुए । 
  इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मुकन सिंह राजपुरोहित , कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत , युवा कांग्रेस पूर्व सिवाना विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नोसर , नायब तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित , समाजसेवी मान सिंह राखी , माजीवाला सरपंच केवल सिंह राजपुरोहित , पदम सिंह देवड़ा , पदम सिंह साथुनी , मनोहर सिंह जवाली , सवाई सिंह विंगरला , हिम्मत सिंह ठाकुरला , श्रवण सिंह सावलता , आसू सिंह , शैतान सिंह सहित श्रद्धालु मौजूद रहे ।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post