समाज के छात्रों के भविष्य के लिए गुरुदेव उतरे मैदान में, छात्रावास का शिलान्यास

 जयपुर | छात्रों के भविष्य की चिंता लिए राजपुरोहित समाज के संत रविवार को राजधानी पहुंचे। संतों ने सिरसी रोड पर समाज को आवंटित जमीन पर छात्रावास भवन का शिलापूजन किया और उसके बाद पूरे दिन उपस्थित समाज बंधुओं को प्रेरित करते हुए आह्वान किया कि चाहे पूरे देश में अपील करनी पड़े, लेकिन समाज के छात्रों के लिए बेहतरीन सुविधाओं से युक्त छात्रावास भवन बनवाकर रहेंगे। श्री राजपुरोहित विकास समिति और उप समिति के साथ पूरे समाज की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम सुबह रखा गया। ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर संत तुलछारामजी महाराज, भारत साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष और महामंडलेश्वर निर्मलदासजी महाराज ने भामाशाहों को शिक्षा के उत्थान में आगे आने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता करते हुए पदमसिंहजी भैंसेर खुतड़ी, नरेंद्रकुमारजी लाडनूं, भरत किशोर राजपुरोहित, जोरावरसिंह भोजास आदि ने संतों का स्वागत किया। शिलान्यास की सर्वाधिक बोली 15.11 लाख रुपए सोहन सिंह बड़ली ने बोली। 27 कमरों के तीन मंजिला छात्रावास के लिए संतों की प्रेरणा से 1.70 करोड़ रुपए की बोली लगी, जिसमें समाज के सबसे बड़े धाम आसोतरा ट्रस्ट की तरफ से भी पीठाधीश्वर संत तुलछारामजी महाराज ने 11 लाख रुपए ने दिए। इससे पहले शनिवार को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया। 


सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post