बरना निवासी ज्वैलर्स की कर्नाटक में निर्मम हत्या गांव में सूचना मिली तो चचेरे भाई की अटैक से मौत


बिलाड़ा आंचलिक 

बरना निवासी व कर्नाटक में सोने चांदी का काम करने वाले 50 वर्षीय कल्याणसिंह राजपुरोहित पुत्र रुघसिंह राजपुरोहित की बुधवार रात को कर्नाटक के रामगिरी इलाके में अज्ञात हत्यारों ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। इसकी सूचना गांव आई तो चचेरे भाई गायड़सिंह पुत्र उगमसिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी गुरुवार को गांव में अंत्येष्टि कर दी गई। वहीं, ज्वैलर्स का शव शुक्रवार को गांव आने की संभावना है। घर में लहुलुहान पड़ी लाश को देख प्रवासी राजस्थानियों की सूचना पर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस अधिकारियों व मारवाड़ी लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणसिंह राजपुरोहित ने रामगिरी ग्रामीण क्षेत्र में अपनी ज्वैलर्स की दुकान बुधवार रात 9 बजे बंद करके घर चले गए। घर में अकेले होने के कारण उसने अपने हाथ से खाना बनाया। खाना खाने के लिए बैठे तभी तीन अज्ञात लोग घर में घुसे और हमला बोल दिया। अपनी जान बचाने के लिए हत्यारों से संघर्ष भी किया लेकिन वे संख्या में ज्यादा होने के कारण बच नहीं पाए। हाथापाई के दौरान खाना और कागजात फर्श पर बिखर गए। हत्या करने आए हत्यारों नेे टीवी की आवाज तेज कर दी ताकि चिल्लाने की आवाज बाहर किसी को सुनाई नहीं दे। धारदार हथियार से गले पर वार कर गला रेता गया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हत्या कर बाहर जाते समय एक हत्यारे के पहने कपड़े पर खून के निशान होने से सामने चाय की दुकान वाले व्यक्ति को शक हुआ। उन्होंने घर में देखा तो खून से सनी लाश पड़ी थी। पुलिस ने गुरुवार को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 

हत्यारे ले गए मोबाइल, हथियार छोड़े 

बिलाड़ा के तूतिया बेरा निवासी प्रवासी रूपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि व्यवसायी कल्याणसिंह राजपुरोहित कर्नाटक के चितरदुर्ग जिले के रामगिरी में दुकान करते थे। वहां वह अपने खुद के खरीदे हुए मकान में रहता थे। हत्यारों ने अकेला देख कर निर्मम हत्या कर मोबाइल साथ ले गए। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार मौके पर ही छोड़ गए, जिसे पुलिस ने जब्त किया। परिजन शव लेने कर्नाटक गए हैं। हत्या के विरोध में राजस्थानियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। 

ज्वैलर्स कल्याणसिंह राजपुरोहित। 

चार दिन पहले ही चेन्नई से गांव आया था चचेरा भाई 

कर्नाटक में मौके के हालात के अनुसार राजपुरोहित खाना खाने बैठे ही थे कि हत्यारे घुस आए। खाना व अन्य सामान बिखरा हुआ मिला। 

समाजसेवी लक्ष्मणनाथ ने बताया कि कर्नाटक में हुई हत्या के बाद रात दस बजे मृतक के चचेरे भाई गायड़सिंह पुत्र उगमसिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने व हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। जिनका गुरुवार को दाह संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक गायड़सिंह भी प्रवासी राजस्थानी है, वह चार दिन पहले ही चेन्नई से गांव आया था। वह मौत होने से एक घंटे पहले गांव में आयोजित चुनावी सभा में भी मौजूद था। एक ही परिवार में दो मौत होने से पूरा परिवार व गांव शोक में डूबा हुआ है। कर्नाटक में हुई हत्या के मृतक के परिवार में मां, दो बेटे व प|ी है। मृतक अपनी मां के साथ रहता था। प|ी अपने दोनों बेटों के साथ कुछ सालों से जोधपुर में रह रही है। मृतक की मां को सूचना नहीं दी गई है। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post