बागी या निर्दलीय के रूप में प्रत्याशी उतारेंगे। - निर्मलदास महाराज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

सिवाना से कांग्रेस की ओर से दावेदारी करने वाले महंत निर्मलदास का टिकट कटने के बाद शुक्रवार को बगावत के सुर तेज हो गए। देर रात जारी कांग्रेस की सूची में निर्मलदास का नाम कटने और पंकज प्रताप सिंह का नाम सामने आने के बाद शुक्रवार को दिनभर कांग्रेस में बगावती हलचल देखी गई। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में महंत को टिकट शुक्रवार को सिवाना में आयोजित बैठक में कई लाेगों के सियासी दर्द आंखों से छलक पड़े। 

पांच घंटे तक चली बैठक में पैराशूट प्रत्याशी के विरोध में पूर्व मंत्री सहित पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने इस्तीफा देने की घोषणा की। सभी ने पैराशूट प्रत्याशी को बदलने की मांग का प्रस्ताव हाईकमान को भिजवाया। बैठक के बाद 31 सदस्यों की कमेटी गठित की गई। शनिवार दोपहर तक हाईकमान से प्रत्याशी को बदलने की अधिसूचना जारी नहीं होने पर निर्दलीय के तौर पर बागी उम्मीदवार मैदान में उतारने की चेतावनी दी गई। इस बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज प्रतापसिंह भी पहुंचे। यहां उनका कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। विरोध के चलते प्रत्याशी पंकज प्रतापसिंह पांडाल से बाहर निकल गए, लेकिन वहां भी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रेत उछाली व उनकी गाड़ी में हल्की तोड़फोड़ की। इसके बाद उन्हें लौटना पड़ा। दिनभर चली इस सियासी बैठक में सभी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पंकज प्रतापसिंह पैराशूट उम्मीदवार हैं। कार्यकर्ताओं ने हाथोंहाथ नए उम्मीदवार के नाम की घोषणा को लेकर हंगामा किया। आखिरकार कमेटी गठित कर निर्णय लेने की घोषणा के बाद मामला शांत हो पाया। 

सिवाना. विरोध के चलते बैठक से उठकर वापस जाते कांग्रेस प्रत्याशी पंकज प्रतापसिंह। 

प्रत्याशी को बताया पैराशूट, पूर्व मंत्री व ब्लॉक अध्यक्षों ने दिए इस्तीफे, चेतावनी दी; नहीं बदला प्रत्याशी तो खड़ा करेंगे बागी 

5 घंटे की बैठक में टिकट क्यों और किसके कहने से काटा कोई नहीं बोला, दूसरे को टिकट देने की मांग 

सिवाना के मोकलसर रोड स्थित चंपावाड़ी में चली पांच घंटे तक बैठक में किसी ने यह आरोप नहीं लगाया कि महंत निर्मलदास का टिकट क्यों काटा गया और पंकज प्रतापसिंह को किसके कहने से प्रत्याशी बनाया गया। बैठक में सिवाना विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ नेता, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे। बैठक में प्रत्याशी पंकज प्रतापसिंह का टिकट काटकर किसी अन्य प्रत्याशी को उम्मीदवार घोषित करने को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक के बाद 31 सदस्यों की कमेटी गठित की गई। पूर्व मंत्री व कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेशाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य निर्मलदास महाराज, बालाराम चौधरी, सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष ओमाराम मेघवाल,पादरू ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह सहित पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर सूची हाईकमान काे भिजवाया। निर्णय लिया गया कि शनिवार दोपहर तक हाईकमान प्रत्याशी को नहीं बदलती है तो टिकट की दावेदारी करने वाले वरिष्ठ नेता में से किसी एक को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारेंगे। इसके बाद 31 सदस्यों की कमेटी गठित कर निर्णय लिया कि नामांकन के आखिर समय तक हाईकमान प्रत्याशी नहीं बदलता है तो बागी उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगे। 

नाराज कार्यकर्ताओं के विरोध के चलते लौटे कांग्रेस प्रत्याशी पंकज प्रताप सिंह 

कांग्रेस की बैठक में पहुंचे प्रत्याशी पंकज प्रतापसिंह को विरोध के चलते बैठक से लौटना पड़ा। कांग्रेस प्रत्याशी के बैठक में पहुंचने पर कई कार्यकर्ताओं ने पैराशूट प्रत्याशी बताकर विरोध जताया। इस पर वे बैठक से बाहर आकर कार्यकर्ताओं के समक्ष बात रखना चाह रहे थे, लेकिन यहां पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए बात नहीं सुनी। कुछ कार्यकर्ताओं ने रेत उछालकर व गाड़ी में हल्की तोड़फोड़ कर विरोध किया। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी वहां से रवाना हो गए। बैठक में वरिष्ठ नेता महंत निर्मलदास महाराज, भंवरलाल देवासी सहित टिकट की दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों के चेहरे पर मायूसी नजर आई। इस दौरान भावुक हुए निर्मलदास महाराज की आंखों से आंसू छलक पड़े, जब सभी पदाधिकारी मीडिया के सामने इस्तीफा देने की घोषणा कर रहे थे तब सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष तवन देवासी भी रो पड़े। 

पार्टी निर्णय से ठेस पहुंची : पूर्व मंत्री 


सुनियोजित था विरोध : प्रत्याशी 


- पंकज प्रतापसिंह, कांग्रेस प्रत्याशी 

प्रत्याशी नहीं बदला तो बागी: महंत 

पैराशूट से उतारे प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। हाईकमान से प्रत्याशी बदलने की मांग की गई है। बागी या निर्दलीय के रूप में प्रत्याशी उतारेंगे। - निर्मलदास महाराज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post