कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्मधाम आसोतरा में आयोजित 250 शिविरार्थियों ने भोजनशाला में वितरण व्यवस्था की

ब्रह्मधाम में आयोजित समारोह में 250 शिविरार्थियों ने सेवाएं दीं
कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्मधाम आसोतरा में आयोजित 250 शिविरार्थियों ने भोजनशाला में वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी...
 कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रह्मधाम आसोतरा में आयोजित 250 शिविरार्थियों ने भोजनशाला में वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए संस्कार शिविर में लिए संकल्प और सेवाकार्य को साकार किया। अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ एवं संत श्री संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कार शिविर से प्रेरणा लेकर राजपुरोहित एकता ग्रुप बाड़मेर, नवयुवक मंडल बड़ौदा, मित्र मंडल सूरत एवं संत श्री संस्थान से कुल 250 शिविरार्थियों ने कार्तिक पूर्णिमा को ब्रह्मधाम आसोतरा में भोपाल सिंह गोविंदला व किशोरसिंह बालेरा के निर्देशन में प्रात 9 बजे से सांय तक पूरा सहयोग किया। इस अवसर पर बाड़मेर जिले से हेमंत राजपुरोहित, दिलीपसिंह बंकियावास, फौजी गोपालसिंह लंगेरा, जालमसिंह बालेरा, महेशसिंह निम्बला, कमल सिंह रड़वा, ओम सिंह भाडखा, प्रहलादसिंह बालेरा, अशोकसिंह लखा, कंवराज सिंह बिसु, सुरेशसिंह बालेरा, सोहनसिंह चौहटन,भवानीसिंह मोहनगढ़, जसराज लखा, लोकेंद्र रड़वा, देवीसिंह निम्बला, गजेंद्रसिंह जुड़िया, गोविन्द रबासर, दुर्जन गुंगा, लीलाधर बालेरा समेत कई शिविरार्थियों ने वितरण व्यवस्था संभाली। हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि तुलसाराम महाराज की प्रेरणा से वेदांताचार्य की ओर से शीतकालीन व गर्मी के अवकाश में कराए जा रहे संस्कार शिविरों से समाज के नव युवा प्रेरित हो रहे हैं और उनमे सेवा का भाव जग रहा है। पिछले 6 महीने से हर पूर्णिमा को ब्रह्मधाम पहुंच कर सेवा करने का जिम्मा संभालते हैं। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post