रानीवाड़ा में राजपुरोहित समाज बालिका विद्यालय एवं छात्रावास के लिए साढ़े पन्द्रह बीघा जमीन देने की हुई घोषणा


बालिका विद्यालय एवं छात्रावास के लिए साढ़े पन्द्रह बीघा जमीन देने की हुई घोषणा
बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं मिशन में रानीवाड़ा राजपुरोहित समाज ने पहल कर बेहतरीन नजीर पेश की है, अखिल भारतीय राजपुरोहित युवा समृद्धि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापराज पुरोहित ने की घोषणा, कार्य होगा शीघ्र शुरू अखिल भारतीय राजपुरोहित युवा समृद्धि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापराज पुरोहित ने कहा कि समय के साथ समाज में बदलाव लाना जरूरी हो गया है। अब जमाना बेटियों को सुशिक्षित एवं दीक्षित कराने का है। बेटियों को बेहतरीन शिक्षा का माहौल प्रदान करना है। पुरोहित आज रानीवाड़ा क्षेत्र के 24 गांव राजपुरोहित समाज के युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले पुरोहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रानीवाड़ा स्थित समाज के छात्रावास पहुंचने पर समाज के युवाओं ने साफा, शाल, पुष्पहार व श्रीफल भैंट कर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया

पुरोहित ने कहा कि मुम्बई में समाज के युवाओं का आर्थिक स्तर सुधारने के लिए बेहतरीन प्रयास किए जा रहे है। हम इस अभियान में काफी हद तक कामयाब भी हुए है। समाज को संगठित करना भी जरूरी है। संगठित समाज होने पर ही अन्य समृद्ध समाजों से प्रतिस्पर्दा कर सकता है। उन्होंने मेरा समाज मेरा गौरव को समाज के हर युवाओं के दिल में पुर्नजीवित करने पर प्रतिबद्धता जाहिर की। साथ ही, देश व समाजहित में तन, मन व धन से समाज सेवा करने का सकंल्प लेने की दृढ़ प्रतिज्ञा लेने की घोषणा की। उन्होंने सियासत में तटस्थ रहते हुए समाज को संगठित करने का भी आह्वान किया।

इस मौके पर समाज के प्रवासी युवा सहित स्थानीय युवाओं ने भी सम्मेलन को संबोधित कर अपनी -अपनी राय देकर समाज में उर्जा का संचार किया। समाज के वरिष्ठजन चुन्नीलाल डूंगरी, वेणीलाल जेतपुरा, नागजीराम डूंगरी, हंसराज, बाबूलाल चितलवाना व ललित वणधर ने गोभक्त व दानवीर प्रतापराज के समाजहित में करवाए जा रहे प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा कर आभार जताया।



बाद में, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापराज पुरोहित ने बड़ी घोषणा कर कहा कि कई समाज बेटी पढ़ाओं मिशन में राजपुरोहित समाज से आगे चल रहे है। हम अपनी बेटियों को पढ़ाने में काफी पीछे है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए रानीवाड़ा के पास मुख्य सड़क पर 15.50 बीघा जमीन बालिका छात्रावास एवं स्कूल के अपनी ओर से भैंट करने की घोषणा की। पंडाल में उपस्थित समाज के पंचों एवं युवाओं ने गगनभेदी नारेबाजी कर प्रतापराज का हौसला अफजाई कर आभार जताया। इस जमीन में भव्य बालिका विद्यालय एवं छात्रावास के लिए कमेटी का गठन कर कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।

इस सम्मेलन में रानीवाड़ा के 24 गांवों के अलावा सांचोर, भीनमाल, चितलवाना, मंडार, रेवदर, सिरोही, कालन्द्री, कैलाशनगर सहित कर्ठ जगहों से समाजबंधु व प्रवासियों ने भाग लिया। इस मौके पर शंकरलाल डूंगरी, गवराराम धानोल, सुरेश धनपुरा, जयप्रकाश जेतपुरा, कांतिलाल बी. रोडा, जयंतिलाल आमपुरा, कांतिलाल जे. वाड़ा, वालाराम दौलपुरा, जवाराराम फतापुरा, चेतन एम. डूंगरी, मलूकाराम सेवाडिया, जगदीश सेवाडिया, वल्लभ एस. जेतपुरा सहित हजारों की तादात में प्रवासी भी मौजूद रहे।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post