गाय की सेवा को बढ़े हाथ: नारवा खुर्द के ग्रामीण हर अमावस्या पर गायों को खिलाएंगे लापसी

गाय की सेवा को बढ़े हाथ: नारवा खुर्द के ग्रामीण हर अमावस्या पर गायों को खिलाएंगे लापसी

खींवसर के गांव नारवा खुर्द की गुरु कृपा गौशाला की 400 गायों को अमावस्या पर लापसी खिलाई गई। इस मौके पर समाजसेवी...


खींवसर के गांव नारवा खुर्द की गुरु कृपा गौशाला की 400 गायों को अमावस्या पर लापसी खिलाई गई। इस मौके पर समाजसेवी उम्मेदसिंह राजपुरोहित ने कहा कि गाय की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान उम्मेदसिंह सहित ग्रामीणों ने प्रत्येक माह की अमावस्या को गायों को लापसी खिलाकर सेवा करने का संकल्प लिया। गुरु कृपा गौशाला की 400 गायों के लिए समाजसेवी राजपुरोहित ने गायों के लिए बांटा, दलिया, गुड़, तेल मिलाकर करीबन 3 क्विंटल की लापसी गायों को खिलाई एवं ग्रामीणों ने भी अमावस्या पर 8 क्विंटल दलिया, 7 डिब्बा तेल, 6 क्विंटल गुड़ का सहयोग किया। वहीं ग्रामीणों व युवाओं ने गौशाला में साफ-सफाई की। इस दौरान गौशाला अध्यक्ष हनुमान सिंह राजपुरोहित, रामसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति प्रतिनिधि श्रवणसिंह राजपुरोहित, सवाईसिंह, रामचंद्रसिंह, प्रेमसिंह, करणसिंह, रंजनसिंह, हरिसिंह आदि उपस्थित थे।
 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post