गुमानसिंह राजपुरोहित का शौर्य दिवस मनाया

गुमानसिंह राजपुरोहित का शौर्य दिवस मनाया
जोधपुर| देशभक्त गुमानसिंह राजपुरोहित का 203वां शौर्य दिवस बुधवार को मेहरानगढ़ तलहटी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ मनाया गया। अखेराजोत विकास समिति के सत्यनारायण भैंसेर खूतड़ी ने बताया, कि महाराजा मानसिंह के शासनकाल में मीर खां पठान के आत्मघाती हमलावर दल से वीरतापूर्वक लड़ते हुए गुमानसिंह राजपुरोहित शहीद हुए थे। उनके शौर्य दिवस पर दीपसिंह, गुमानसिंह देसलसर, अर्जुनसिंह बाड़वा, महावीरसिंह रिया बड़ी, अमरसिंह गुलर, भवानीसिंह घेनड़ी, नरपतसिंह पूनायता व हमीरसिंह कनोड़िया मौजूद थे। समारोह में समिति उपाध्यक्ष श्यामसिंह खीचन, समाजसेवी हिम्मतसिंह, प्रभुसिंह केकीन्द, शंकरसिंह घुघरवाली, सुरेंद्रसिंह मादा, किशोरसिंह देसलसर आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post