_पीलवा_के_लाल_की_मेहनत_और_हौसले_को_सलाम


#_पीलवा_के_लाल_की_मेहनत_और_हौसले_को_सलाम
#_Positive_new

पीलवा का पहला IIT यन

IIT रूडकी से सीविल इंजीनियरीग ब्रांच से इंजीनियरीग पूरी करने पर पीलवा के लाल अशोकसिह राजपूरोहित को बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

दोस्तो आज के बदलते युग मे युवा लोग रास्ता भटक रहे है और युवाओ का आदर्श जातीवादी लोगो और गुंडो ने लेली है वही पर हमारे पीलवा गांव के श्री बगतेश विद्या मंदिर स्कुल मे प्रारम्भिक अध्ययन करने वाले छात्र भाई अशोक सिह राजपूरोहित का आज से साढे चार साल पहले IIT रूडकी मे सलेक्शन हुआ तो गांव मे खुशी छा गई थी और अब भाई अशोक सिह ने सीविल इंजीनियरीग मे बेचलर की डीग्री पूरी करने पर हमारा सीना गर्व से चौडा हो जाता है की पीलवा के लाल जो भारतीय प्रौद्योधिकी संस्थान ( IIT) से बेचलर की दोस्तो किसी को पता नही हो तो मै बता देता हू की यही वो संस्थान है जहां से इंजीनियरीग करने वाले छात्र ईसरो और नासा जैसे संस्थान मे काम करते है दोस्तो हौसले और लगन से अगर लक्ष्य की ओर बढे तो सब कुछ संभव है नही तो कुछ नही हो सकता है 
भाई अशोक सिह एक साधारण परिवार से है उनके पिताजी दुर्गसिह राजपुरोहित एक प्राईवेट स्कुल का संचालन करते है वही उनकी मेहनत से आज भाई अशोक सिह ने जो मुकाम हासिल किया वो पीलवा के लिये बहुत गर्व की बात है और ये पोस्ट मे इसलिये कर रहा हू कि छोटे बच्चे जब स्कुल मे पढे तो ईसके बारे मे सोचे की मेहनत से सबकुछ संभव है चाहे लक्ष्य कितना भी मुश्किल हो ,सतत् प्रयास से हम ऊंचाईयो की बुंलंदिया छू सकते है ...
पर विडम्बना यह है दोस्तो कुछ असामाजिक तत्व को स्कुली बच्चे आदर्श मान लेते है और अपना भविष्य बर्बाद कर देते है बाद मे आंखे खुलती है तब तक सबकुछ बर्बाद हो चुका होता है 
तो अधिक से अधिक बच्चो और पढने वाले लडको से अपील है की आप अपना आदर्श ऐसे पुरूष को माने जो अपनी मेहनत से देश और विदेश मे पीलवा का नाम रोशन कर रहा है 

एक बार फिर से पीलवा के लाल अशोक सिह को बहुत बहुत बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं 

भाई R N भादू पीलवा

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post