सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदसिंह राजपुरोहित का अपहरण, मामले में पुलिस को मिली सफलता,

जोधपुर: सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदसिंह राजपुरोहित का अपहरण, मामले में पुलिस को मिली सफलता, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का मामला, फिलहाल पुलिस नहीं कर रही है कोई पुष्टि.
गोरतलब है कि 
 
जोधपुर.
शहर के पॉश इलाके मेडिकल कॉलेज रोड पर गुरुवार शाम दो कार में आए दस-पन्द्रह युवकों ने ओवरटेक कर एक कार को रोका और लगिए-सरिए से हमला कर कांच फोड़ डाले। हमलावरों ने कार में सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके ममेरे भाई को बाहर निकाल उनके साथ जमकर मारपीट की ओर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का अपहरण कर भाग छूटे। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन न तो अपहरणकर्ता और इंजीनियर का सुराग नहीं लगा। एसीपी (पश्चिम) अनंत कुमार ने बताया कि मूलत: पाली, हाल कुड़ी भगतासनी निवासी आनंदसिंह राजपुरोहित व महावीरसिंह राजपुरोहित कार में दल्ले खां की चक्की चौराहे से मेडिकल कॉलेज चौराहे की तरफ जा रहे थे। महावीर सर्किल से कुछ पहले पुलिस के बैरिकेड्स के पास पीछे से बिना नम्बर की एसयूवी व एक अन्य कार ने ओवरटेक कर उनकी कार रोक ली। एसयूवी व दूसरी कार से दस-पन्द्रह युवक लगिए व सरिए लेकर बाहर आए और युवकों की कार के कांच फोड़ डाले। उन्होंने आनंदसिंह व महावीरसिंह को नीचे उतार दोनों पर सरियों से हमला किया और उन्हें एसयूवी में डालकर ले जाने का प्रयास किया। वे आनंदसिंह को एसयूवी में डालकर ले गए जबकि विरोध के चलते महावीर सिंह बच गया। आनंद सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जाता है। आस-पास जमा लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी व अन्य अधिकारी ने नाकाबंदी कराई, लेकिन देर रात तक अपहरणकर्ताओं और आनंदसिंह का पता नहीं लगा। पुलिस ने महावीरसिंह की शिकायत पर अपहरण व हमले का मामला दर्ज किया है। उसने किसी भी अपहरणकर्ता को पहचानने से इनकार किया है और अपहरण का कारण भी नहीं बता पा रहा है। पुलिस ने उसकी कार कब्जे में ली है। मदद के लिए चिल्लाया, कोई बीच में नहीं आया महावीर सिंह ने बताया कि हमले के दौरान आरोपियों ने एक कार उस पर चढ़ाने की कोशिश की थी। वह मदद के लिए बहुत चिल्लाया, लेकिन आस-पास खड़े लोगों में से कोई बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया।
⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
कल जोधपुर में *राजपुरोहित समाज के इंजीनियर आनंद सिंह को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा अपहरण करके जो हरकत की* उस विषय को लेकर घटना के वक्त उनके साथ उनके मामा के लड़के *महावीर बन्ना* से बात करने के बाद *जोधपुर कमिश्नर आलोक कुमार वशिष्ठ* औऱ *जोधपुर IG राघवेंद्र सुहासा* से बात करके हुमलावरो के खिलाफ शख्त कदम उठाकर उनकी *पहचान सार्वजनिक* करके जल्द से जल्द उनको सलाखों के पीछे पहुचाने के बात की।

*श्री द्रोणा सेना*
सुरत अध्यक्ष नरपतसिंह जसोल*

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post