विमल मुनिजी की वर्षी आगामी 2 नवम्बर को धूमधाम से मनाने का निर्णय

विज्ञप्ति 2018
==========
2 सितंबर 2018
आज राजपुरोहित पंचायत भवन पुष्कर में कार्यकारिणी एवं शासक सभा की संयुक्त बैठक डॉ भँवरलालजी राजपुरोहित के सभापतित्व ओर चतुरभुज कार्यकारिणी अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन हुई जिसमें विमल मुनिजी की वर्षी आगामी 2 नवम्बर को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
संस्था के संविधान के अनुसार इस वर्ष भी रत्न अलंकरण समाज के विशेष योग्यताधारियो को दिए जाएंगे जो इस प्रकार है।
राजपुरोहित समाज रत्न
1 श्री गंगा सिंह डंडाली आईएएस
2 श्री गौरव फुलासर आईपीएस
3 श्री दुर्गसिंग लंगेरा खोजी पत्रकार

राजपुरोहित समाज भूषण
1 श्रीमती चंद्रकांता बाड़वा एशिया बालीबाल में भारत का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक विजेता

राजपुरोहित समाज विभूषण

मरणोपरांत
1 श्री मुन्नालाल जी लाडनू
समाज सेवा
2 श्री किशन सिंह जी थोब
समाज सेवा

चाणक्य उपाधि
आसोतरा के उत्तराधिकारी डॉ ध्यानाराम जी वेदांताचार्य

==========
उपरोक्त सभी को बड़े आकार का परशस्ति पत्र,स्मृतिचिन्ह, शाल,साफा ओर श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान खुद आने पर ही देय होगा।किसी अन्य को सम्मान किसी भी स्तर पर प्रदान नहीं किया जाएगा।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post