हैदराबाद में दिनदहाड़े युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, दर्जनों बने रहे तमाशबीन

हैदराबाद में बुधवार को दिनदिहाड़े बीच सड़क पर एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। जिस वक्त यह वारदात हुई, उस वक्त वहां पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने इस घटना को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक मोबाइल फोन से रिकॉर्ड की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि राजेन्द्र नगर की गली में दो युवक एक अन्य युवक का पीछा करते हुए आते हैं और उसे तब तक पीटते हैं, जब तक वह बेहोश नहीं हो जाता। जब खून से लथपथ युवक का शरीर हिलना बंद कर देता है, तो हमलावार वहां से चले जाते हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने बताया कि वहां तीन पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन उन्होंने इस वारदात को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।



वारदात को रोकने की बजाय मूकदर्शक बने रहने के लिए पुलिकर्मियों की काफी आलोचना हो रही है। इसके जवाब में एक अधिकारी ने कहा कि दो पुलिसकर्मी अपनी लाठी लेने गए थे।



सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी हमलावर को रोकने की कोशिश करता है लेकिन चंद पलों में वह भी पीछे हट जाता है। लोगों की भीड़ के पास से सायबराबाद पुलिस की गाड़ी भी गुजरती है लेकिन वह नहीं रुकती। एक वीडियो के अंत में एक हमलावर अपनी पीली कमीज के बटन बंद करता नजर आ रहा है।









प्रकाश रेड्डी नाम के एक पुलिस ऑफिसर ने एनडीटीवी को बताया कि दो पुलिसकर्मी अपनी लाठी लेने गए थे। लेकिन जब तक वह वापस लौटते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो गाड़ी घटना के वक्त भीड़ के पास से निकली थी, वह ज्यादा दूर नहीं गई थी, पुलिसकर्मी गाड़ी को थोड़ा आगे सड़क की साइड में पार्क करके घटनास्थल पर वापस आए थे। वह सड़क के बीच में गाड़ी नहीं रोक सकते थे। ट्रैफिक जाम हो जाता। उन्होंने घटनास्थल पर जाते ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। 



मारे गए युवक का नाम रमेश बताया जा रहा है। वह पिछले वर्ष दिसंबर माह में महेश गौड़ नाम के युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। महेश की लाश को जलाकर एक मंदिर के पास फेंक दिया गया था।



बुधवार को जब रमेश कोर्ट में सुनवाई के बाद वापस लौट रहा था, तब महेश के पिता कृष्णा गौड़ और चाचा लक्ष्मण गौड़ ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। ज्यादातर लोग तमाशबीन बनकर वहां अपने मोबाइल से इस बर्बर वारदात की वीडियो बना रहे थे।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post