अध्यक्ष बनी सीमा राजपुरोहित पर जानलेवा हमला



बीकानेर महाराजा गंगासिंह विवि की अध्यक्ष बनी सीमा राजपुरोहित पर जानलेवा हमला, समर्थकों पर भी किया पथराव

/

बीकानेर ।

राजस्थान में छात्रसंघों के चुनावी परिणाम के बाद बड़ी खबर है। पूरे राजस्थान में घोषित हुए छात्रसंघ चुनावों के परिणाम के बाद बीकानेर में महाराजा गंगासिंह विवि की अध्यक्ष के पर हमले की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश के बीकानेर जिले के महाराजा गंगासिंह विवि की अध्यक्ष बनी सीमा राजपुरोहित पर किसी ने हमला कर दिया है। हमले के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष सीमा बेहोश हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल हमलावर कौन है ये साफ़ नहीं हो पाया है। हमलावर अज्ञात है या विपक्षी दल ये कह पाना अभी मुश्किल है।

घटना राजपूत छात्रवास के पास की है, जहां महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के विजयी प्रत्याशियों का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान अचानक से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। पत्थरबाजी के चलते महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष सीमा राजपुरोहित के भी घायल होने की सूचना है। वहीं मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।


बीकानेर महाराजा गंगासिंह विवि की अध्यक्ष बनी सीमा राजपुरोहित पर किसी ने हमला कर दिया। हमले के बाद सीमा राजपुरोहित बेहोश हो गई। इस दौरान वहां मौजूद समर्थकों ने सीमा को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष के साथ-साथ उनके समर्थको पर भी हमला हुआ है साथ ही उनकी गाडी पर पथराव भी किया है। पथराव के बाद कुछ समर्थकों के हल्की चोटें भी आई साथ ही गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए हैं। पूरे राजस्थान में शांति पूर्ण छात्रसंघ चुनाव परिणाम के बाद ये बीकानेर में हमले के बाद अशांति का महौल है।


सीमा के होस में आने पर सीमा राजपुरोहित द्वारा हमलवारों के नाम पुलिस को भी बताये जा चुके है और शीघ्र गिरफ्तारी के अश्वासहन के बाद उनके समर्थक शांत हुए पर अभी भी समर्थक हॉस्पिटल के आगे जमे हुए

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post