कालूड़ी प्रकरण में दोनों पक्षों ने दर्ज कराए क्रॉस मामले दर्ज, तीन गिरफ्तार ।

शुक्रवार रात को हुई वारदात के बाद नाहटा अस्पताल में
पहुंचे घायल के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज
किया। पुलिस के अनुसार भंवरलाल ने बताया कि गत
शुक्रवार रात को वह अपनी ढाणी में बैठा था। इस दौरान
उसके पड़ोसी के वहां चिल्‍्लाने की आवाज पर वह
दौड़कर मौके पर गया तो देखा कि जबरसिंह,
जोगराजसिंह, चुन्नीलल व तीन अन्य महिलाओं सहित
परिवार सदस्यों से मारपीट कर रहे थे। उन्होंने बीच बचाव
किया तो उसके भी चोटें आईं। इसी तरह नरपतसिंह
निवासी कालूडी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके चाचा
केशरसिंह पुत्र रामसिंह के खेत की बाड़ में राणाराम,
दिनेश, भट्टाराम, बिंजाराम, आंबाराम, राणाराम,
खेताराम, जगदीश, अरविंद ने एकराय होकर उसके भाई
के खेत की बाड़ में आग लगा दी। उसके चाचा के खेत में
अन्धिकृत प्रवेश कर गाली-गलौच की।
शुक्रवार रात के मामले में पुलिस ने जबरसिंह,
जोगराजसिंह व चुन्नीलाल को हिरासत में ले लिया।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post