जावाल मे भूख हड़ताल माँ बेटे की हत्या हुई उल्टा निर्दोष हिन्दुओं पर जूठे मुकदमे दर्ज हुये


विशेष सूचना
राजपुरोहित समाज कें माँ ओर बेटे की हत्या मुसलमान ने की ओर पीड़ित परिवार कों न्याय दिलाने एवं 15 लोगों पर जूठे मुकदमे वापस लेने की मांग कों लेकर सुरेश नोरवा जि 28 सितम्बर कों सुबह 9 बजे से आमरण अनशन पर हे 

गौरतलब है कि 28 दिसम्बर को जावाल निवासी प्रकाशचन्द्र पुरोहित ने बरलूट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी कि छोटे भाई की पत्नी विमला देवी (३५) और उसका पुत्र आकाश (१२) पांच दिन से (२३ दिसम्बर से) घर नहीं आए। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। लेकिन पुलिस ने अनुसंधान के दौरान शक के आधार पर उड़ निवासी हकीम से पूछताछ की तो उसने पाड़ीव निवासी जानाराम पुत्र गणेशाराम भील, उसकी पत्नी सीता के साथ मिलकर विमला व आकाश की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने ३ जनवरी को हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने महिला का शव थराद जिला बनासकांठा गुजरात व पुत्र का शव मांडवा जिला उदयपुर में नाले में फेंक दिया था। गुजरात पुलिस ने महिला के शव को दफना दिया था। उदयपुर पुलिस ने बालक के शव का दाहसंस्कार किया था।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post