कालूड़ी प्रकरण## झूठे sc/st केस में फंसाकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

कालूड़ी प्रकरण##



झूठे sc/st केस में फंसाकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके बूढ़े माँ बाप रिहाई की गुहार लगाते है लेकिन ये बेहरा और अंधा प्रशासन अभी तक नही समझ पा रहा है कि सच क्या है ।



भीखसिंह राजपुरोहीत कालूड़ी जो कालूड़ी गांव में छोटी सी किराना कि दुकान है और उसका न कोई सम्पूर्ण झूठे  मुकदमा में नाम फिर भी  अरेस्ट करके jc करवा दिया अन्याय कि हद होती है जागो सर्व समाज जागो आज ब्राह्मणो के साथ गोर अन्याय हो रहा है कल आपके साथ होगा अब कब तक सहन करेंगे ऐसा गलत अन्याय सर्व समाज फैसला आपके हाथ इन बुढे माता पिता का कोन होगा 






16 अगस्त को मेघावाल समुदाय की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि, गांव में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के कारण विवाद शुरू हुआ था। जिसके चलते गांव में राजपुरोहित समाज के दबंगों द्वारा 70 दलित परिवारों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया था। पुलिस ने इसमें 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।



पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी में नामित 15 में से दो आरोपित अब तक गिरफ्तार किए गए है।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post