NOTA अर्थात क्या?🚩🚩🚩🚩🚩

 NOTA अर्थात क्या?

🚩वन्दे मातरम साथियो🚩

*NOTA अर्थात None of the Above अर्थात उपरोक्त में से कोई भी नहीं*

साथियों, आज हम चर्चा करेंगे NOTA के विषय पर। जैसे की आजकल हर जगह राजनीति को लेकर गर्माहट चल रही है, चारों ओर सिर्फ एक ही मुद्दा चल रहा है कि *इस बार वोट किसे दें और क्यों दें*
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम उम्मीदवारों में से किसी को भी पसंद नहीं करते क्योंकि हम उनके कारनामों को जानते हैं, समझते हैं पर विरोध करने की स्थिति में नही होते क्योंकि पार्टियां अपने राजनैतिक फायदे के लिए उम्मीदवारों को हमारे ऊपर थोप देती हैं और यह बताती हैं कि वह जनप्रिय नेता है जबकि शायद आप उसे जूता मारना भी नहीं पसंद करें, तो ऐसी सिथति में आप के पास एक विकप है वह है नोटा (NOTA)
इसका सीधा सा अर्थ है कि आप दिए गए उम्मीदवारों को नकारते हैं और किसी को भी वोट नहीं देना चाहते।

यह एक बहुत विचारणीय मुद्दा है क्योंकि लोगो को इस घटिया नेतागिरी से गन्दी राजनीती और राजनीतिज्ञों से छुटकारा चाहिए लेकिन उन लोगो के पास इससे अलग होने का कोई प्रावधान नहीं है।

इसी बात को सामने रखते हुए संविधान में एक नियम लागू किया गया था जिसके विषय में अधिकत्तर लोग नहीं जानते हैं और उन्हें इस जानकारी से भी दूर रखा गया है कि वह लोग अगर चाहे तो *अपनी राय भी दे सकते है और आपका वोट किसी को भी नहीं मिलेगा* वोटिंग मशीनों में सबसे आखिर में *एक बटन बनाया गया है जिस पर NOTA लिखा हुआ है*, अगर हम सब उस बटन को दबाते हैं तो *हमारा वोट गिनती में तो आएगा किन्तु किसी भी पार्टी के पक्ष में नहीं जायेगा,* इस प्रकार हम अपना वोट देने के अधिकार को भी पूरा कर सकते हैं और किसी भी पार्टी को भी अपना वोट नहीं देंगे, जिससे की सभी पार्टियों को ये ज्ञात हो जायेगा की *अब इस जनता को मुर्ख बनाना संभव नहीं है,* अगर इन लोगो को हमारा वोट चाहिए तो इन्हें जमीनी स्तर पर सच में काम करना होगा, झूठ अब और नहीं चलेगा।
जनता जाग चुकी है हमें अपना अधिकार अपने ढंग से उपयोग करना आता है हम अब किसी भी लालच में आकर अपना वोट नहीं देंगे।
*यदि हम 30 से 50 % लोग NOTA पर बटन दबा कर वोट डाल देंगे तो एक काम और होगा की उस समय में जितनी भी राजनीती पार्टियों के उम्मीदवार चुने हुए होंगे उन सभी का भविष्य तक में चुनाव में आ पाने का रास्ता समाप्त हो जायेगा और वह भविष्य में फिर कभी चुनाव नहीं लड़ सकते है।*

अगर हम सभी एक उज्जवल भारत का सपना देखते है तो हमें इस बार चुनाव में अपने मत का सही उपयोग करना है और हो सके तो NOTA के बटन को दबा कर राजीनीति के इस गंदे खेल की जड़ों को काटने की शुरुआत करनी है।

*आशा करता हूँ की आप सभी को NOTA के विषय में अब सही जानकारी प्राप्त हो गई होगी, और आप सभी से एक सहयोग चाहता हूँ की आप इस विषय में सभी जगह खासतौर पर गाँवों में बड़े बुजुर्गों को इस विषय में पूरी जानकारी दे ताकि उनके अमूल्य वोट का सही उपयोग हो सके। और मैसेज को मतदान तक शेयर करते रहें ताकि लोगो को उनकी वोट की असली ताकत का अहसास हो सके।*

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post