गृहमंत्री राजनाथसिंह जी के नाम जालोर मीडिया के साथी पत्रकारों ने दुर्ग सिंह राजपुरोहित की ग़लत गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस अधीक्षक को21 aug को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया है। बाड़मेर में वियंका चौधरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये कहने को मजबूर होना पड़ा है कि मेरा कोई लेना देना नहीं है। शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह जी ने राजनीतिक द्वेष भरी इस कार्रवाई का मीडिया के माध्यम से विरोध जताया है। जयपुर में पत्रकार साथी कर रहे हैं। कुल मिलाकर अब बिहार और राजस्थान सरकार की ईमानदार पत्रकार दुर्ग सिंह जी राजपुरोहित के खिलाफ इस द्वेष भरी और झूठी कारवाई के खिलाफ सैंकड़ों पत्रकारों में गुस्सा है।
सत्यमेव जयते।
सत्यमेव जयते।