No title

शाहपुरा(भीलवाड़ा)- बाड़मेर के वरिष्ठ पत्रकार
दुर्गसिंह राजपुरोहित की पटना में फर्जी मामले
में गिरफ्तारी करने के विरोध में शाहपुरा प्रेस
क्लब के तत्वावधान में शाहपुरा के पत्रकारों ने
पैदल मार्च करते हुए गुरूवार को उपखंड
अधिकारी चेतन त्रिपाठी को राष्ट्रपति के नाम पर
ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा है कि पत्रकार
दुर्गसिंह की बदले की भावना के चलते पटना में
दर्ज फर्जी मामले में आनन फानन में गिरफ्तारी
कर ली है जो पत्रकारों की आजादी की
अभिव्यक्ति पर सीधा सीधा हमला है। ज्ञापन में
कहा है कि पटना में जिस व्यक्ति के नाम से
मामला कोर्ट में दर्ज कराया गया है, वो स्वयं ही
मामले से मुकर रहा है। मामले में जो घटना की
दिनांक बतायी गयी है उस दिन पत्रकार बाड़मेर
में ही लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था। प्रेस क्लब
अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा व महासचिव मूलचन्द
पेसवानी की अगुवाई में एसडीओ त्रिपाठी को
दिये ज्ञापन में कहा है कि पत्रकार राजपुराहित
को झूंठे मामले में फंसा कर एक तरह से
पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है जिसे
कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आज
ज्ञापन देने के समय पत्र 

दिनांक बतायी गयी है उस दिन पत्रकार बाड़मेर
में ही लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था। प्रेस क्लब
अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा व महासचिव मूलचन्द
पेसवानी की अगुवाई में एसडीओ त्रिपाठी को
दिये ज्ञापन में कहा है कि पत्रकार राजपुराहित
को झूंठे मामले में फंसा कर एक तरह से
पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है जिसे
कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आज
ज्ञापन देने के समय पत्रकार भेरूलाल लक्षकार,
राजेंद्र पाराशर, गणेश सुगंधी, रमेश पेसवानी,
सुर्यप्रकाश आर्य मौजूद रहे। ज्ञापन में यह भी
कहा गया है कि इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर
बिहार व राजस्थान सरकार से उच्च स्तरीय
जाँच करवाए और मामले में लिप्त दोषियों के
विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जावे साथ ही
पत्रकारों को अपनी अभिव्यक्ति करने के लिए
सुरक्षा प्रदान की जाए।
कार भेरूलाल लक्षकार,

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post