व्यक्तिगत कटुता के कारण साजिश का शिकार हुआ पत्रकार: शंकरसिंह

राजपुरोहित छात्रावास में कालूड़ी प्रकरण व पत्रकार दुर्गसिंह की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आहोर (जालोर) के विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि दुर्गसिंह को व्यक्तिगत कटुता और साजिश के तहत झूठे मामले में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी इस मामले से अवगत करवाया जाएगा। इस साजिश और षड्यंत्र के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बेनकाब किया जाएगा। कांग्रेस नेता आजाद सिंह ने कहा कि अन्याय के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़ेंगे। रामसिंह बोथिया ने कहा कि चुनावों की राजनीति की खातिर समाजों को बांटने का काम किया जा रहा है। कालूड़ी में समाज के युवाओं पर झूठा मामला दर्ज किया गया, अब पत्रकार को फंसा कर जेल भेज दिया गया। श्यामसिंह कालूड़ी ने कहा कि इन मामलों की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इसके बाद कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, एसपी मनीष अग्रवाल को ज्ञापन सौंप पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच और न्याय दिलाने की मांग की है। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post