राजपुरोहित समाज के मोक्षधाम में किया श्रमदान व वृक्षारोपण

राजपुरोहित समाज के मोक्षधाम में किया श्रमदान व वृक्षारोपण


बीकानेर, विप्र फाउण्डेशन तथा विफा युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित एवं रवीन्द्र जाजडा के नेतृत्व में छठे चरण के तहत सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए राजपुरोहित समाज के मोक्षधाम में कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से सफाई अभियान में श्रमदान किया गया तत्पश्चात परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विफा आई टी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया कि विप्र फाउण्डेशन द्वारा अब तक छः चरणों में 8 मोक्षधाम भूमि तथा एक शिव मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कि गई एवं वृक्षारोपण किया गया। विफा का ये स्वच्छता अभियान आगामी रविवार को भी निरंतर जारी रहेगा।

इनका रहा सफाई अभियान में विशेष सहयोग
विफा स्वच्छता प्रकोष्ठ प्रभारी राजकुमार व्यास, विफा महामंत्री रामेश्वर पाणेचा, युवामंच महामंत्री शिवदत्त ओझा, कालू सिंह राजपुरोहित, जितेन्द्र भादाणी, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, प्रहलाद जोशी, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अशोक पंचारिया, शेखर ओझा, शिव जाजडा, हेमंत सेवग, निखिलेष पारीक, मेघराज पुरोहित, लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, पियुष जोशी, राजा तिवाडी, राहुल पारीक, ओम सिंह, रामचंद्र राजपुरोहित आदि गणमान्य सामाजिक बन्धुओं का स्वच्छता अभियान में विशेष सहयोग रहा।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post