ब्राह्मण समाज ने मनाया आजादी का जश्न अपनों के साथ कार्यक्रम, पाक से गजानंद की रिहाई पर जताई खुशी

विप्र फाउण्डेशन नागौर की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाकिस्तान के द्वारा गजानंद शर्मा को भारत भेजने पर आजादी का जश्न अपनों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी के तहत नागौर विप्र फाउण्डेशन के तत्वावधान में युवा मंच व महिला मंच के साथ सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम सर्किल पर आजादी के पर्व पर अपनों के साथ जश्न के रूप में उत्सव मनाया गया एवं मिठाई बांटी गई। जिला प्रवक्ता डाॅ. पवन श्रीमाली, अनिल गौड़, ललित बोहरा ने बताया कि सर्किल पर सजावट की गई। महामंत्री पदम सारस्वत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समन्वयक (संस्थापक) सुशील ओझा व राष्ट्रीय संरक्षक, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा के द्वारा प्रयास से संभव हुआ। जिला अध्यक्ष विक्रम जोशी ने कहा कि इस मौके पर संरक्षक रमेश सारस्वत, सत्यनारायण पारीक, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के भोजराज सारस्वत, संजय सारस्वत, श्रीकृष्ण जोशी, गणेश त्रिवेदी, भगवानाराम सारस्वत, दिलीप भोजक ने देश सेवा का आह्वान किया। ललित पारासर ने कहा कि कार्यक्रम में प्रतीक पारीक, सुनील मिश्रा, दिनेश शर्मा, अनिल गौड़, मधुर सिखवाल, मनीष पुरोहित, डाॅ. गोपाल शर्मा, विश्वनाथ चौबे, सुनील शर्मा, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, उम्मेदराज शर्मा, सुरेश गौड़, प्रतापसिंह राजपुरोहित, अखिलेश शर्मा, शंकरलाल शर्मा, शिवशंकर व्यास, किशन आसोपा, रामप्रसाद सारस्वत, रामेश्वर सारस्वत, गणेश पारीक, रवि शर्मा, शुभम सिखवाल, पवन सारस्वत, पवन पारीक, अनिल सारस्वत, दिव्यांश सारस्वत, पुनीत श्रीमाली, दीपक शर्मा, संजय चौबे, मोहित सारस्वत, रोहित सारस्वत, सुरेन्द्र व्यास, विजयलक्ष्मी सिखवाल, रामदेव शर्मा, नंदकुमार शर्मा, जेपी शर्मा, मनोज शर्मा, गिरिराज आसोपा, गिरिराज व्यास, सुनील हर्ष, राजेन्द्र शर्मा, महेश सारस्वत, रामगोपाल शर्मा मौजूद थे। 


सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post