पत्रकार दुर्गसिंह मामले में न्याय के लिए चौहटन में प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

)बाड़मेर के चौहटन उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार की रोज पत्रकार दुर्गसिंह को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सर्व समाज के द्वारा ग्राम पंचायत चोहटन के मैदान में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलापरिषद सदस्य एव एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ ने बताया कि एक पत्रकार को जिस तरह षडयंत्र के तहत गिरफ्तार करवाया उसकी आलोचना बाड़मेर जिले ही नही बल्कि पूरे देश मे जगह जगह इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है समाज सेवी रामसिंह बोथिया ने बताया कि हमेशा प्रत्येक व्यक्ति को न्याय के साथ खड़ा रहना चाहिए चाहिए वह किसी भी जाति या धर्म का व्यक्ति हो बाड़मेर पुलिश के अधिकारियों द्वारा निर्दोष व्यक्ति के प्रति उत्सुकता दिखाई गई है वह एक साजिश का हिसा है सरपंच संघ चोहटन अध्यक्ष शाकर खान समेजा ने बताया कि बाड़मेर जिले में शांतिपूर्ण माहौल को दूषित करने के प्रयास चल रहे है जिसका हम सबको को एक साथ रहकर अन्याय का विरोध करना चाहिए एक पत्रकार की कलम को दबाने नही देनी है पंच पटी दर्जी समाज के अध्यक्ष ओंकारसिंह चावड़ा ने बताया कि जिस तरह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का गला घोंटने का प्रयास किया जा रहा है वह निंदनीय है इसका हम पुरजोर विरोध करते है इशाराम दहिया अम्बालाल अलबेला ओर कैप्टन खुमाण सिंह राजपुरोहित एव भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नरपतसिंह दुधवा कांग्रेस प्रवक्ता जगदीश विश्नोई ओर खेतसिंह घोनिया ने भी सम्बोधित किया जिसके बाद सभी लोग मोन रूप में बाजार से होते हुए उपखण्ड मुख्यालय पँहुचे एव उपखण्ड अधिकारी भूपेंद्र यादव को राष्ट्रपति एव राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोप कर न्याय की मांग की एव निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की ।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post