सायला सीएचसी में तड़पते रहे घायल, टांके के लिए नहीं मिला धागा, बाजार से खरीद कर लाए परिजन

उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों व घायलों के टांका लगाने के लिए धागा नहीं होने से बाजार से लाकर टांके लगवाने पड़ रहे है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को सायला में भीलवाड़ी में बाईपास रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने.सामने भिड़ंत हो गई थी। जिसमें मेंगलवा निवासी वचनसिंह राजपुरोहित पुत्र मोटाराम, सायला निवासी जितेंद्र पुत्र अर्जुन लाल राजपुरोहित तथा छगनलाल माली पुत्र रूपाराम माली घायल हो गए थे। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से सायला सीएससी ले जाया गया। जिसके बाद डा उदयसिंह सोढा ने घायलों का उपचार शुरू किया। साथ ही टाकें लगाकर आगे रेफर करने को कहा, लेकिन अस्पताल में घायल टाकों के लिए तड़पते रहे, लेकिन धागा नहीं मिलने से टाकें नहीं लग पा रहे थे। बाद में नर्सिंग स्टाफद्वारा अस्पताल में धागा नहीं होने की बात कही।जिसके बाद परिजनों ने बाजार से टाका लगाने का धागा खरीद कर लाया। तब जाकर टांके लगे। बाद में घायलों को उपचार के लिए आगे रेफर किया। वही अस्पताल में धागा नहीं मिलने से परिजनों ने आक्रोश जताते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की है। 

सायला. घायल का उपचार करते चिकित्सक। 

इनका कहना है... 

अस्पताल में टांको के लिए धागा नहीं था। जिस कारण बुधवार को घायलों के टांको के लिए बाजार से लाना पड़ा। - मांगीलाल राजपुरोहित, सायला 

अस्पताल में धागा नहीं है खत्म हो चुका है। जिस कारण धागा उपलब्ध नहीं हो पाया। -डॉ. जितेंद्र सोलंकी, प्रभारी सीएचसी सायला 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post